sana sultan 7

सीक्रेट रखा रिश्ता, गुपचुप रचाई शादी, एक्ट्रेस बोली- जब तक मेरा निकाह...

AT SVG latest 1

18 Nov 2024

Credit: Sana Sultan

sana sultan 1

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आईं सना सुल्तान ने बॉयफ्रेंड वाजिद से निकाह कर हर किसी को शॉक कर दिया था. 

सना ने क्यों की सीक्रेट शादी?

sana sultan 5 Copy

दोनों ने साऊदी में शादी की. फिर उमरा के लिए भी गए. सना ने वाजिद संग अपना रिश्ता काफी सीक्रेट रखा था. 

sana sultan 9 Copy

सना ने इस बारे में किसी को भनक तक नहीं पड़ने दी थी कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में भी हैं. इसी तरह सना ने निकाह भी किया.

sana sultan 5

निकाह के बाद सीधा सना ने तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को शॉक्ड कर दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में सीक्रेट रिलेशन और सीक्रेट शादी की वजह बताई.

sana sultan 7

सना ने कहा- मैंने हमेशा से ही कहा था कि जबतक मेरा निकाह नहीं हो जाता, मैं अपना रिलेशनशिप कभी पब्लिक नहीं करूंगी.

sana sultan 1

"इस बात पर मैं रही. इसलिए मैंने कभी अपने फैन्स या चाहने वालों को हिंट नहीं दिया कि मैं और वाजिद साथ में हैं."

sana sultan 3 Copy

बता दें कि सना और वाजिद, मुंबई लौट आए हैं. दोनों ही शादीशुदा लाइफ में खुश हैं. सना जल्द ही काम पर वापसी करेंगी.