एक्ट्रेस के फूले गाल, बढ़ा वजन, यूजर्स ने किया बॉडीशेम, बोली- मुझे फर्क नहीं पड़ता

2 May 2025

Credit: Sana Makbul

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सना मकबूल बढ़े वजन को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं. इंटरनेट पर लोग किस तरह से उन्हें बॉडीशेम कर रहे हैं, इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. 

सना का बढ़ा वजन

सना ने ट्रोल्स की क्लास लगाई है. उन्हें लताड़ते हुए कहा है कि ये उनकी मर्जी है, क्योंकि उनकी बॉडी है, वो जो चाहें कर सकती हैं. 

सना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा- हेलो दोस्तों, आपमें से कई लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं मोटी दिख रही हूं. गाल बाहर आ गए हैं. 

"सच कहूं तो पहले मुझे इन बातों से फर्क पड़ता था अब नहीं पड़ता है. ये मेरी बॉडी है और मेरी मर्जी है, मैं कैसी भी दिखूं. मोटी, सूखी, पतली या गुब्बारे जैसी, मेरी च्वॉइस है."

"मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छी दिख रही हूं, क्योंकि मैं अच्छी हूं. किसी को बोलने से पहले उसके बारे में जान लो कि वो किसी चीज से गुजर रहा है या फिर कोई मेडिकल वजह हो सकती है."

कुछ लोग सना को सपोर्ट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं. वो जैसी भी दिखेंगी, उन्हें पसंद करेंगे. प्यार करेंगे. 

सना का वजन हो सकता है कि किसी मेडिकल परेशानी की वजह से बढ़ रहा हो. हालांकि, एक्ट्रेस ने ये क्लियर नहीं बताया है कि आखिर उनका वजन बढ़ क्यों रहा है.