vs 64

तलाक के बाद डेट‍िंग एप पर ब‍िजी रणवीर, सना ने खोली पोल, टास्क में घसीटा बेटे का नाम

AT SVG latest 1

30 July 2024

Credit: Instagram

ranveer bb ott 4

बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच की जंग किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक दूसरे को नापसंद करते हैं.

सना-रणवीर में लड़ाई

divasana 334179022 758298245695664 7663844067724687573 n

बीते एपिसोड में उनके बीच टास्क के दौरान गहमागहमी हुई. रणवीर को टास्क में हराने और उनका रिएक्शन निकलवाने के लिए एक्ट्रेस ने पर्सनल कमेंट किए.

divasana 445601587 402902906060191 2794295915872101052 n

सना ने रणवीर के तलाक पर इन-डायरेक्ट कमेंट किया. उनके डेटिंग ऐप्स पर होने का खुलासा किया.

sana 4

सना ने तंज कसते हुए कहा- आप डेटिंग ऐप पर हो ना? अभी तक कितनी डेट्स की हैं? सेंचुरी करने की ओर हैं और अभी तक डेटिंग ऐप पर हैं.

divasana 329241646 740072564140147 1165566867272949494 n

क्या आप भरोसा करोगे? इनका 13 साल का बेटा यूएस में पढ़ता है. और ये अभी भी डेटिंग ऐप पर एक्टिव हैं.

ranveer bb ott 5

सना का ये बयान रणवीर को बेहद चुभा. टास्क खत्म होने के बाद उन्होंने सना से उनके बयान को लेकर नाराजगी जताई.

ranveer bb ott 1

गुस्से में रणवीर ने एक्ट्रेस को गटरछाप कहा. 13 साल के बेटे को टास्क के बीच घसीटना रणवीर और उनके ग्रुप में किसी को अच्छा नहीं लगा.

ranveer bb ott 7

रणवीर को ये भी मलाल है कि सना ने कंफ्रंट करने के बाद भी उनसे माफी नहीं मांगी. वहीं एक्ट्रेस का साफ कहना है वो माफी नहीं मांगेंगी.

divasana 343604128 617858880249323 73188471652888712 n

सना के मुताबिक, उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. वो रणवीर से नफरत करती हैं. वो ये सब कहना चाहती थीं इसलिए कहा.

lovekesh bb ott 8

एक्ट्रेस ने बताया कि वो रणवीर के बारे में सब जानती हैं. अंगर अपना मुंह खोलेंगी तो रणवीर कहीं के नहीं रहेंगे.

ranveer bb ott 6

रणवीर की बात करें तो, उनका कोंकणा सेन से तलाक हो चुका है. ये शादी 10 साल चली थी. दोनों का एक बेटा है.