10 MARCH
Credit: Instagram
बिग बॉस OTT 3 की विनर सना मकबूल ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में शिरकत की. यहां सना ने खुद की स्वास्थ्य से जु़ड़ी दिक्कतों पर बात की.
सना ने खुलासा किया कि उन्हें ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के साथ लिवर की बीमारी है. उन्हें इस बीमारी के बारे में 2020 में मालूम पड़ा था.
उन्होंने बताया इस बीमारी में बॉडी सेल्स अपने ही ऑर्गन पर असर डालते हैं. उनके केस में ये कभी लुपस, किडनी या गठिया पर अटैक करता है.
सना ने कहा कि समांथा रूथ प्रभु को भी मायोसिटिस है. उन्हें ये बीमारी मांसपेशियों पर असर डालती है. जबकि मुझे लिवर से जुड़ी समस्या है.
सना ने बताया कि वो स्टेरॉयड और अन्य दवाइयां लेती हैं. वो कहती हैं- ये लाइफस्टाइल डिसऑर्डर है, लेकिन उनके केस में ये लिवर पर है इसलिए थोड़ी दिक्कत है.
सना के मुताबिक, उनकी हेल्थ में उतार चढ़ाव आता रहता है. उन्हें नहीं पता उनकी ये बीमारी सही भी होगी या नहीं. पर वो खुद को मेंटेन रखने की कोशिश करती हैं.
बीमारी के बावजूद जिस तरह सना ने खुद को फिट रखा है उसे लेकर भारती और हर्ष ने हैरानी जताई. कपल ने एक्ट्रेस की फिटनेस की तारीफ की.
वर्कफ्रंट पर सना ने बिग बॉस जीतने के बाद कई म्यूजिक वीडियो में काम किया. हाल ही में उन्होंने अपने दोस्त नेजी के साथ 'बमाई' म्यूजिक वीडियो शूट किया.