09 June 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर एक्ट्रेस सना मकबूल इन दिनों बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्हें संडे को अचानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
सना अपने परिवार के साथ ईद मना रही थीं, जिसके कुछ ही समय बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि उनकी बीमारी की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
लेकिन सना की दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने एक्ट्रेस का हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर कर ये लिखा था कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी हुई है जिससे लड़ने के लिए उन्हें फैंस की दुआ चाहिए.
सना का अचानक हॉस्पिटल जाना उनके फैंस के लिए एक चिंता की बात बन गई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट करके अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दी है और बताया है कि वो पहले से बेहतर हैं.
सना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और एक 'लबूबू डॉल' की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'और इन सभी परेशानियों के बीच वो मेरे लिए मेरा पहला लबूबू लेकर आए. आप लोग मुझे अपनी दुआ में रखें. मैं पहले से ठीक हूं.'
हाल ही में सना ने खुलासा किया था कि वो कुछ समय से चुपचाप ऑटोइम्यून की परेशानियों से लड़ रही हैं. फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस की अचानक तबीयत बिगड़ने और हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह ये भी हो सकती है.
अब सना की गंभीर बीमारी के पीछे की असली वजह क्या है, ये तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा. लेकिन फैंस इस दौरान उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.