25 लाख-BB ट्रॉफी जीतकर भी परेशान सना मकबूल, उड़ी रातों की नींद, नहीं भरे जख्म?

7 Aug 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल शो खत्म होने के बाद भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

सना किस परेशानी में?

सना को आए दिन पैप्स अपने कैमरों में कैद करते हैं. फैंस उनके दीदार को बेकरार रहते हैं. उन्हें सना को स्क्रीन पर देखने का इंतजार है.

रियलिटी शो तो खत्म हो गया लेकिन घर लौटने के बाद भी सना अभी तक सैटल डाउन नहीं हो पाई हैं.

एक्ट्रेस ने बताया उनकी रातों की नींद उड़ गई है. सोने में काफी परेशानी हो रही है. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

पिंकविला से बातचीत में सना ने कहा- घर आए 3 दिन हुए लेकिन मैं रात को सो नहीं पा रही हूं. मुझे इसे लेकर मुश्किल हो रही है.

शायद मुझे लोगों ने जो भी कहा, मेरे साथ जो बिहेव किया, वो सोच रही हूं. क्या पता मैं शो, वहां के लोगों से जुदा हुई हूं शायद ये उसके लक्षण हैं.

हो सकता है मैं शो को मिस कर रही हूं. अपने लोगों को मिस कर रही हूं, बिग बॉस की आवाज को याद कर रही हूं...पता नहीं क्या...

कहीं ना कहीं कुछ मुझे परेशान कर रहा है. मेरे पेरेंट्स मुझे कहते हैं तुम अभी आई हो तो चिल रहो, रिलैक्स करो, शायद मैं वही कर रही हूं.