सना ने बिस बॉस में बनाया डूबा करियर, जीत के बाद आया घमंड? अरमान पर कसा तंज

3 May 2023

Credit: Instagram

सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विनर बन चुकी हैं. कई लोग उन्हें डिजर्विंग विनर बता रहे हैं, तो कुछ उनकी इस जीत से खुश नहीं हैं.

सना ने अरमान को दिया जवाब 

अरमान मलिक ने उन्हें लेकर ये भी कहा था कि वो बिग बॉस में अपना डूबता करियर बनाने आई हैं. 'इन जैसों को मैं काम पर रख सकता हूं.'

शो जीतने के बाद सना ने अरमान मलिक की इन बातों का जवाब दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- डूबते करियर का तो मुझे पता नहीं, लेकिन मैं यहां से अपना करियर जरूर बनाकर जा रही हूं.

'मैं अरमान जी से ये जरूर कहना चाहूंगी कि सर अगर आपका करियर बना बनाया था, तो आप इस शो में आए ही क्यों. आप भी तो अपना करियर बनाने आए हैं ना.'

'उन्होंने एक और चीज बोली थी कि विशाल और इन जैसों को तो मैं काम पर रखता हूं. तो सर प्लीज काम पर रखिए. मैं काम के लिए तैयार हूं.'

सना ने हंसते-हंसते जिस तरह अरमान पर कटाक्ष किया. वो देखकर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जीत का घमंड बोल रहा है.

वहीं कई लोगों ने कहा कि खुशियों के बीच इस तरह की बातों की जरुरत नहीं थी. हालांकि. कई फैन्स सना के जवाब के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

सना ने तो दिल की बात कह दी है. अब देखते हैं कि अरमान उन्हें किस तरह जवाब देते हैं.