10 March
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी साधती हैं. वो इसे पब्लिक की नजरों से दूर रखना चाहती हैं.
अटकलें हैं वो तेलुगू बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही हैं. उनके बीबी विनर बनने के बाद श्रीकांत ने दुनिया के सामने आकर अपने प्यार को कुबूला था.
लेकिन सना ने कभी श्रीकांत संग अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. हाल ही में वो भारती सिंह के पॉडकास्ट में गेस्ट बनीं.
यहां एक्टेस से उनकी लवलाइफ और शादी पर सवाल किया गया. सना ने माना कि वो शादी करेंगी, लेकिन रिश्ते में होने पर कमेंट नहीं किया.
वो कहती हैं- मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर बहुत पर्सनल रहती हूं. मैं शादी करूंगी, बहुत जल्द करूंगी.
मेरी लाइफ में कुछ ही लोग हैं, जो हैं और हमेशा रहेंगे. सना ने कहा कि उनकी शादी गुपचुप भी हो सकती है. वो ऐसा कर सकती हैं.
भारती-हर्ष ने सना को कहा कि वो उन्हें कम से कम अपनी शादी में बुलाएं, वे वहां बिरयानी खाएंगे. देखना होगा कब एक्ट्रेस गुडन्यूज देती हैं.