सना का बढ़ा वजन, यूजर्स ने जमकर किया बॉडीशेम, बोलीं- अब फर्क नहीं पड़ता

25 May 2025

Credit: Sana Makbul

एक्ट्रेस सना मकबूल, छोटे पर्दे पर तो नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन म्यूजिक की दुनिया में काफी नाम कमा रही हैं. यूट्यूबर विशाल पांडे के साथ इनका नया गाना 'तू साथ है तो' रिलीज हुआ है. 

ट्रोल हुईं सना मकबूल

पिछले दिनों सना अपने बढ़े वजन को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने ताया था कि वो एक बीमारी से जूझ रही हैं.

इसके तहत उन्हें काफी हैवी मेडिकेशन लेनी पड़ रही हैं. वो बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं, लेकिन जल्द ही वो ठीक होंगी, उन्हें उम्मीद है. 

अब हाल ही में इंडिया फॉरम्स संग बातचीत में सना ने इसपर फिर से रिएक्ट किया है. लोग आज भी सना को काफी बॉडीशेम कर रहे हैं, जिसका उनपर अब कोई असर नहीं पड़ रहा. 

सना ने कहा- आप लोग मुझपर हंस रहे हो, बिना ये जाने कि मैं किस दर्द से गुजर रही हूं. हमारी इंडस्ट्री में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो कहते हैं कि तू मोटी दिख रही है. क्योंकि वो मेरे से 1-2 महीने के बाद मिल रहे हैं, इसलिए कह रहे हैं. 

उनकी भी बातों से मेरा दिल दुखा है. पर अब नहीं दुखता. अब मुझे लगता है कि मोटी लग रही हूं, कोई बात नहीं, थैंक्यू. मैंने चीजों को अपनाना सीखा है. 

पहले मुझे बुरा लगता था, पहले घर से भी मैं बाहर नहीं निकल रही थी. हां, मैं एक मेडिकल बीमारी से जूझ रही हूं. दवाएं चल रही हैं. मैं लोगों को एक्स्प्लेन नहीं कर सकती, लेकिन मुझे जज भी आप लोग मत करो.

मेरी बॉडी है. मेरे अंदर बदलाव आ रहे हैं. मैं मोटी-पतली जो कुछ भी हो रही हूं, मैं उसे एक्सेप्ट कर चुकी हूं, आप लोगों को क्या परेशानी है.