1 Aug 2024
Credit: Sana Makbul
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सना मकबूल काफी अच्छा गेम खेल रही हैं. शो के अंदर कई बार सना को अपने स्पेशल वन के बारे में बात करते देखा गया है.
सोशल मीडिया पर सना की बर्थडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शख्स के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.
ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स में बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेडी, सना को Kiss करते दिख रहे हैं. श्रीकांत, टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों से परिचित नजर आ रहे हैं.
फोटोज में अली गोनी, अर्जुन बिजलानी भी श्रीकांत के साथ दिख रहे हैं. वहीं, जब सना केक कट कर रही होती हैं तो श्रीकांत उन्हें किस कर कहीं न कहीं सना संग अपना रिश्ता कन्फर्म करते हैं.
सना को श्रीकांत काफी सपोर्ट करते हैं. अपनी लेडीलव के लिए बर्थडे पार्टी भी उन्होंने ही रखी थी. श्रीकांत की बात करें तो वो बिजनेसमैन हैं.
ये कंपनीज लोगों के रियल बिजनेस रिक्वायरमेंट्स को पूरा करती हैं. इसी के साथ इनकी एक लोन की कंपनी भी है. सना इस कंपनी की ब्रैंड एम्बेस्डर हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सना और श्रीकांत कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने ही अपना रिश्ता काफी छिपाकर रखा. लाइमलाइट से दूर रहे.