22 Jan
Credit: Sana Makbul
एक्ट्रेस सना मकबूल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में काफी चर्चा में रहीं. शो की विनर भी बनीं. फिनाले पर सना को सपोर्ट करने के लिए इनके दोस्त श्रीकांत बुरेड्डी भी पहुंचे थे.
श्रीकांत ने मीडिया संग बातचीत में हिंट दिया था कि वो और सना शादी का ऐलान जल्द ही करेंगे. अभी चीजें होने में वक्त है. लेकिन सना की ओर से इसपर कोई बयान नहीं आया था.
अब न्यूज18 की नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सना और श्रीकांत का ब्रेकअप हो चुका है. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
कहा जा रहा है कि चीजें दोनों के लिए सही नहीं बैठ पा रही थीं, जिसकी वजह से दोनों ने म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
हालांकि, दोनों में से अबतक किसी ने भी अपने ब्रेकअप पर कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. श्रीकांत से कॉल पर इस बारे में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया.
सना मकबूल से जब कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने कहा कि ये मेरी पर्सनल लाइफ है. जो कुछ भी हुआ, मुझे उसके बारे में बात नहीं करनी है.
"मैं आपके इस सवाल पर अभी कोई भी जवाब देने के लिए तैयार नहीं हूं. न ही मुझे कोई कॉमेंट करना है." बता दें कि फैन्स को दोनों के रिश्ते के बारे में तब पता चला था, जब श्रीकांत ने सना को बर्थडे पर लिपलॉक किया था.