एक वक्त था जब सना खान बॉलीवुड में अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों के होश उड़ाती दिखती थीं.
पर फिर 2020 में उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर इस्लाम की राह पर चलने का फैसला किया. मौलाना अनस सैयद से शादी के बाद वो एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं.
हाल ही में सना को उनके पति के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया. पैपराजी ने उनसे कहा- सना आपने इंडस्ट्री छोड़कर जो खुद में बदलाव लाया है. वो काबिले-ए-तारीफ है.
पर अभी जो राखी कर रही हैं उस पर लोगों का कहना है कि वो इस्लाम का मजाक उड़ा रही हैं. उनका फोटो वायरल हो रहा है जहां वो कुरान उठा रही हैं, जबकि उन्होंने इस्लाम कबुलू नहीं किया है.
राखी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सना कहती हैं कि मुझे कंट्रोवर्सी में मत घसीटो मुझे कुछ नहीं पता. मैं ये सब देखती भी नहीं कि क्या हो रहा.
सना से सवाल किया गया था, जिस पर उनके पति ने भी रिएक्ट किया और कहा कि हमें कुछ पता नहीं रहता है. हम अपनी दुनिया में है. अगर इनके (सना) के बारे में कुछ पूछना है, तो पूछ लीजिए.
सना खान और उनके पति ने राखी के बारे में कुछ बोलना ठीक नहीं समझा और इतना कहकर बात खत्म कर दी. फैंस को कपल का ये रवैया काफी पसंद आ रहा है.