अस्पताल के बेड पर सना खान, हाथ में चढ़ी ड्रिप, डिलीवरी के बाद कैसी है तबीयत?

फोटो: इंस्टाग्राम

6 जुलाई 2023

5 जुलाई 2023 का दिन सना खान और अनस सईद की जिंदगी का यादगार बन गया. सना और अनस बेबी बॉय के पेरेंट बन गए हैं. 

दर्द में सना खान 

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके फैंस के साथ बेटे की झलक शेयर की थी. वहीं अब उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट दी है. 

सना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नई फोटो शेयर की है, जिसमें वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई दिख रही हैं. 

उनके हाथ में ड्रिप चढ़ी हुई दिख रही है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मीठा दर्द. 

सना की तस्वीर देखकर पता चल रहा है कि मां बनकर उन्होंने इस तरह के दर्द को सहना सीख लिया है. 

फैंस सना की हेल्थ अपडेट जानने के बाद उनके जल्द ठीक होकर घर लौटने की दुआ कर रहे हैं. 

बता दें सना कभी बॉलीवुड की दुनिया का हिस्सा थीं. 2020 में उन्होंने एक्टिंग छोड़कर अल्लाह की इबादत करने का फैसला लिया. 

इसके बाद उन्होंने 2020 में ही अनस सईद से निकाह किया था. अनस इस्लामिक नेता, धार्मिक विद्वान और हीरा कारोबारी हैं.