फोटो: इंस्टाग्राम
वो दिन आ गया जिसका हर किसी को इंतजार था. सना खान मां बन गई हैं. सना और अनस सईद के घर बेबी बॉय हुआ है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है.
सना ने पति के लिए सजाया घर
बेबी बॉय के वेलकम से पहले सना के पति अनज हज के लिए मक्का गए हुए थे. इस दौरान सना घर पर रहकर उनका इंतजार कर रही थीं.
वहीं जब अनस हज यात्रा करके वापस लौटे, तो घर पर सना ने उनका ग्रैंड वेलकम किया.
सना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिविंग रूम में किए गए डेकोरेशन की झलक शेयर की. हसबैंड को सरप्राइज करने के लिए उन्होंने लिविंग रूम को कलरफुल बैलून से सजाया.
बैलून के साथ उन्होंने हज मुबारक और मेरे शौहर भी लिखा हुआ था. यही नहीं, सना ने अनस के स्वागत के लिए खास मिठाईयां भी मंगाई हुई थीं.
पति के लिए सना का प्यार देखकर इनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. ये खुशियां उस समय डबल हो गईं, जब सना और अनस ने बताया कि वो बेबी बॉय के पेरेंट बन गए हैं.
2020 में सना खान ने ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया था. उनका मानना है कि वो खुदा की इबादत के लिए दुनिया में आई हैं. फिल्मी दुनिया उनके लिए नहीं बनी है.
बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद उन्होंने 2020 में ही अनस सईद से शादी कर ली थी. अनस सूरत, गुजरात के रहने वाले हैं. वो एक धार्मिक नेता और इस्लामिक विद्वान हैं.
शादी के बाद सना-अनस ने साथ मिलकर लंबा सफर तय कर लिया है. दोनों को अम्मी-अब्बू बनने के लिए ढेर सारी बधाई.