सना खान ने दिखाई बेटे की पहली झलक, 'शहजादे' पर लुटाया प्यार, बोलीं- मेरी जिंदगी

फोटो: इंस्टाग्राम

12 JULY 2023

5 जुलाई का दिन सना खान की जिंदगी का सबसे यादगार दिन बन गया है, क्योंकि इसी दिन उन्होंने अपने पहले बेबी को जन्म दिया. मां बनकर सना खान की खुशी का ठिकाना नहीं है.

सना ने दिखाई बेटे की झलक

सना खान ने अब मां बनने के 7 दिन बाद अपने लिटिल प्रिंस की पहली झलक फैंस को दिखाई है. सना के बेटे की पहली झलक देखकर फैंस भी खुशी से झूम उठे.

सना खान ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेबी का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. बेबी मजे से खेल रहा है. बेबी ने ग्रे कलर की क्यूट टी-शर्ट पहनी हुई है, जिसपर लिखा है- Mummy And Me. साथ में एक हार्ट भी बना है.

सना खान ने बेटे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमारा बेटा. वहीं, सना खान के हसबैंड अनस सैयद ने भी अपने शहजादे का वीडियो शेयर कर लिखा- माशाल्लाह...मेरा बेटा और मेरी जिंदगी सना खान. 

सना और उनके पति ने बेटे की झलक तो फैंस को दिखा दी है. हालांकि, अभी तक लिटिल प्रिंस का चेहरा नहीं दिखाया है. 

बता दें कि सना खान ने अपने लाडले का नाम सैयद तारिक जमील रखा है. ये नाम रखने की वजह बताते हुए सना ने कहा था कि वो बेटे का ऐसा नाम चाहती थीं, जो सज्जनता, ईमानदारी और पवित्रता का प्रतीक हो. 

मां बनने को लेकर भी उन्होंने अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं. सना ने कहा था- ये दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है. एक जिंदगी को दुनिया में लाने की फीलिंग्स को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.

सना और उनके पति इन दिनों अपने बेटे संग हर मोमेंट को यादगार बना रहे हैं. 

सना और उनके पति पैरेंट बनकर काफी खुश हैं. कपल को ढेरों बधाइयां. आपको कैसा लगा सना खान के बेटे से मिलकर?