बेड पर डांस कर रहा सना खान का बेटा, दिखाई क्यूट झलक, बोलीं- नन्हा हीरो

फोटो: इंस्टाग्राम

31 जुलाई 2023

सना खान ने 5 जुलाई को नन्हे राजकुमार को जन्म दिया. मदरहुड फेज का हर पल सना पति संग एंजॉय कर रही हैं.

सना ने दिखाई बेटे की झलक

सना ने इंस्टा स्टोरी पर बेबी की क्यूट झलक दिखाई है. उनका बेटा बेड पर मस्ती कर रहा है. मानो पैरों से डांस कर रहा हो.

सना ने बेटे को नन्हा हीरो बताया है. बेटे पर प्यार लुटाते हुए सना ने लिखा- हमारे हजरत जी.

सना का बेटा कलरफुल प्रिंटेड रोम्पर में नजर आता है. वीडियो में सना ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है.

सना ने अपने बेटे का नाम सैय्यद तारिक जामिल रखा है. उनके बेटे की ये प्यारी झलक देख फैंस का दिन बन गया है.

सना मां बनने के बाद सुपर हैप्पी हैं. उनकी प्रेग्नेंसी जर्नी आसान नहीं रही थी. पति अनस ने उनका बेहद ध्यान रखा था.

फैंस को सना के बेटे का फेस रिवील होने का इंतजार है. देखना होगा कपल कब फैंस की ये मुराद पूरी करता है.

सना की शादी 2020 में अनस सैय्यद से हुई थी. शुरुआत में उन्होंने अपनी वेडिंग सीक्रेट रखी थी. शादी के 2 साल बाद वे पेरेंट्स बने.

सना कभी शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा थीं. बाद में उन्होंने इस्लाम की राह पर चलने के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बनाई.