सना खान मां बनने के बाद हर पल को एंजॉय कर रही हैं. 5 जुलाई को एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था.
न्यूली मॉम सना ने इंस्टा पर बेटे का घर में वेलकम करते हुए वीडियो शेयर किया है. उनके पति ने ये खूबसूरत सरप्राइज दिया.
वीडियो में सना खान बुर्के में हैं. उन्होंने गोद में अपने नन्हे राजकुमार को पकड़ा हुआ है. सना काफी खुश नजर आ रही हैं.
पूरे घर को व्हाइट और ब्लू बलून से सजाया गया है. व्हाइट इंटीरियर पर ये डेकोर बेहद खूबसूरत दिख रहा है.
बेटे को गोद में लिए सना खान डेकोरेशन को देख रही हैं. बेटे को प्यार कर रही हैं. कभी उससे बात करती हैं.
सना ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- हमारे जिगर के टुकड़े का घर में स्वागत. सैयद तारिक जामिल. माशाअल्लाह.
सना ने इस खूबसूरत सरप्राइज के लिए पति का शुक्रिया अदा किया है. उन्हें यकीन नहीं हुआ अनस ने ये सब खुद से मैनेज किया.
सना की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने कमेंट किया है. राखी सावंत, संभावना सेठ ने सना और उनके बच्चे पर प्यार लुटाया है.
फैंस को सना के बेटे का फेस रिवील होने का इंतजार है. देखते हैं वो कब फैंस को ये ट्रीट देंगी.