शोबिज को अलविदा कहने के बाद सना खान अपने पति सैयद अनस और न्यूबॉर्न बेबी संग अपनी जिंदगी को यादगार बना रही हैं.
सना ने 5 जुलाई को अपने बेटे को जन्म दिया है. मां बनने के 10 दिन बाद सना खान अब पति संग घूमने निकल पड़ी हैं.
सना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कार में पति का प्यार से हाथ थामे दिखाई दे रही हैं. उन्होंने वीडियो में पति सैयद अनस को टैग भी किया है और साथ ही दो हार्ट इमोजी भी बनाई हैं.
सना ब्लैक बुर्के में हैं और उनके हसबैंड व्हाइट कुर्ते पायजामे में देखे जा सकते हैं. हालांकि, सना ने वीडियो में अपना या अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया है.
डिलीवरी के 10 दिन बाद ही सना को पति संग घूमते देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. फैंस कपल को ढेरा सारा प्यार और हमेशा ऐसे ही साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं.
सना और उनके पति के साथ उनका नन्हा बेटा दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में कई यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि उनका बेटा कहां हैं?
बता दें कि सना खान हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम सैयद तारिक जमील रखा है. उनके बेटे के नाम का मतलब- सज्जन, ईमानदार और पवित्र है.
सना ने कुछ दिन पहले अपने लिटिल प्रिंस की पहली झलक भी फैंस को दिखाई थी. वीडियो में सना का लाडला बेटा खेलता हुआ दिखा था. हालांकि, कपल ने अभी अपने बेटे का फेस रिवील नहीं किया है.
सना खान की बात करें तो वो जय हो, वजह तुम हो समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस शो में भी उन्होंने पार्टिसिपेट किया था. हालांकि, शादी के बाद उन्होंने शोबिज को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.