सना खान कभी ग्लैमर की दुनिया का जाना माना चेहरा थीं. 2020 में उन्होंने अचानक शोबिज छोड़कर इस्लाम की राह पकड़ी.
तबसे सना खान ने ग्लैमरस कपड़े पहनना छोड़ दिया है. वे बुर्का और हिजाब में ही नजर आती हैं.
सोशल मीडिया पर सना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कहती हैं उन्हें भी बाल खोलना अच्छा लगता है. लेकिन इससे भी ज्यादा खुशी स्कार्फ पहनकर होती है.
वीडियो में सना रोते हुए कह रही हैं- मुझे भी बाल खुले रखना अच्छा लगता है. पर उससे भी ज्यादा स्कार्फ पहनना पसंद है.
जिस पल मैं सुबह स्कार्फ पहनती हूं, मुझे ऐसा लगता है अल्लाह पाक मुझे देखकर मुस्कुरा रहे हैं. फरिश्ते नेकी लिख रहे हैं.
''इतनी गर्मी में भी मैंने इसे पहना. मेरा सिर खुजा रहा था. मेरे सिर में डैंड्रफ हो गया, बाल बांध बांधकर.''
''मुझे जल्दी में कही जाना था तो मैं बाल सुखा नहीं पाई. मैंने गीले बाल बांध लिए. मुझे ठंडी लग रही थी. लेकिन मैंने ये सब अल्लाह की रजा के लिए किया ताकि वो खुश हो जाए. उसकी रजा में ही मेरी कामयाबी है.''
सना ने वीडियो में कहा कि उन्हें अल्लाह से बेशुमार प्यार है. उनके मुताबिक जब अल्लाह अपने बंदों को अपने हुकमों पर देखता है तो वो खुश हो जाता है.
सना खान इंस्टा पर लोगों को इस्लाम धर्म से जुड़ी बातें बताती हैं. साथ ही यूर्जस को इस्लाम की राह पर चलने की हिदायत देती हैं.
सना खान पति संग कई बार उमराह कर चुकी हैं. वे बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. प्रेग्नेंसी में भी सना ने रोजे रखे थे.