23 Mar, 2023 Source - Instagram

क्यों निकाह से पहले अपने पति का नंबर ब्लॉक कर देती थीं सना खान? बताई वजह

किस बात से डरती थीं सना?

सना खान ने 2020 में इंडस्ट्री छोड़कर अल्लाह की राह पर चलने का फैसला किया था. वो अब ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. 


इन दिनों सना अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. ये भी बताया कि जून में उनकी डिलीवरी होने वाली है. 


वहीं अब सना खान का दूसरा वीडियो सामने आया है. वीडियो में अनस सईद, सना को लेकर बात करते दिख रहे हैं. अनस बताते हैं कि सना बात करने के बाद उन्हें ब्लॉक कर देती थीं. 


अनस कहते हैं कि पूरा 2017 तक यही चलता रहा. अनस की बात सुनने के बाद सना से जब पूछा गया कि आखिर वो ऐसा क्यों करती थीं.


जवाब में सना ने कहा, डरी हुई थी कि ये मुझे कुछ बोल देंगे. इसलिए अपने मुद्दे का जवाब ले लो, फिर बंद कर दो. 


इससे पहले सना ने इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर कहा था, रमजान का महीना चल रहा था, जिसके आखिरी दिनों में मुझे जलती हुई क्रबें दिखती थीं. 


मैं मदद के लिए चीखती थी. ढंग से सो नहीं पाती थी, मैं डरी हुई थी. बुरे सपने आने के बाद ही उन्होंने खुद की जिंदगी में बदलाव लाने का फैसला किया. 


सना बताती हैं कि वो ग्लैमरस लाइफस्टाइल छोड़कर हिजाब में रहना चाहती थीं. आज सना और अनस अच्छी लाइफ जी रहे हैं. साथ ही दूसरों की मदद भी कर रहे हैं.