5 Feb 2023 Source - Instagram

मां बनने वाली हैं सना खान? ग्लैमर वर्ल्ड से तौबा कर पहना हिजाब, किया उमराह

प्रेग्नेंट हैं सना?

शोबिज इंडस्ट्री को टाटा-बाय बोल चुकीं सना खान शादी के दो साल बाद उमराह गईं.

जहां से उन्होंने तस्वीरें शेयर कीं, इसमें वह पति अनस सैयद के साथ दिखाई दे रही हैं.

फोटोज शेयर कर सना खान ने कहा कि ऐसा करने की वजह खास है. जल्द ही शेयर करूंगी.

सना के ऐसा कहते ही यूजर्स ने अपने कयास लगाने शुरू कर दिए. फैंस को लग रहा है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. 

एक यूजर ने लिखा- अल्लाह आपको एक स्वस्थ बच्चा दे. एक ने पूछा- क्या आप मां बनने जा रही हैं?

कई यूजर्स ने लिखा- अल्हम्दुलिल्लाह मुझे लगता है कि आप दोनों जल्द पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.

बिग बॉस फेम सना खान ने लोगों की सेवा के लिए 2020 में शोबिज इंडस्ट्री छोड़ दी थी.

शादी के बाद सना ने अपना बिजनेस शुरू किया. उनका खुद का क्लोदिंग और स्किन केयर ब्रांड है.

अब असल में सना क्या खास बात बताने वाली हैं, ये तो वक्त ही बताएगा.