22 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रेग्नेंसी में भी रखे रोज़े, हुईं उल्टियां, झेली मुश्किलें, ईद पर सना खान का खुलासा

प्रेग्नेंसी के दौरान सना ने रखे रोजे

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं सना खान आज भी खबरों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. सना प्रेग्नेंट हैं और इसे लेकर अब उन्होंने खुलकर बात की है.

ईद के मौके पर सना ने फैंस को मुबारकबाद दी है. साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि इस बार वो ईद अपने पति और बाकी परिवार के साथ मुंबई में मनाएंगी.

सना खान ने कहा कि वो पति के साथ ईद के मौके पर सऊदी अरेबिया में होती हैं. लेकिन इस बार वो मुंबई में जश्न मनाएंगी. इस साल का जश्न खास भी है क्योंकि सना प्रेग्नेंट हैं.

सना खान ने खुलासा किया कि प्रेग्नेंट होने के बावजूद वो रमजान के महीने में रोज़े रख रही थीं. 34 साल की सना का कहना है कि उन्होंने दो लोगों के हिस्से के रोज़े रखे हैं.

सना कहती हैं, 'मैं ये करना चाहती थी. कहते हैं कि अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो दो लोगों के हिस्से के रोजे गिने जाते हैं. तो प्रेग्नेंट औरत के 30 रोजे रखने का मतलब है उसने 60 रोज़े रखे हैं.'

उन्होंने बताया कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान रोज़े रखने को लेकर डरी हुई थीं. सना कहती हैं कि जब वो अपनी कजिन को प्रेग्नेंसी में रोज़े रखते देखती थीं तो उन्हें नहीं पता था कि किसी दिन वो ऐसा कर पाएंगी.

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे प्रेग्नेंसी के 5-6 महीनों तक उल्टियां हो रही थीं. मैं दुआ करती थी कि रमजान के दौरान ये ना हो. मेरे ससुरालवाले और पति भी चिंता में थे कि क्या मुझे रोज़े रखने चाहिए.'

सना कहती हैं कि असल में उन्हें इस दौरान कोई खास क्रेविंग नहीं हुई. उनके रोज़े बहुत अच्छे से पूरे हुए. सना खुश हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान वो रोज़े रख पाईं.

सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद जल्द ही अपने पहले बच्चे के मां-बाप बनने वाले हैं. दोनों की शादी 2020 में हुई थी.