'मेरे पति रोते हैं...', मां बनने के 4 दिन बाद सना को हुई वजन कम करने की टेंशन?

फोटो: इंस्टाग्राम

9 JULY 2023

सना खान शोबिज की दुनिया को अलविदा कहने के बाद पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. सना हाल ही में मां बनी हैं.

सना बनीं मां

5 जुलाई को सना खान ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. मां बनकर सना और उनके पति मौलाना अनस सैयद काफी खुश हैं. 

मां बनने के बाद सना खान ने अब पहली बार अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सना ने कहा-ये दुनिया की सबसे खूबसूरत फीलिंग है. 

'एक जिंदगी को दुनिया में लाने की फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. ये जिंदगीभर की जिम्मेदारी है. बच्चे की जिंदगी में होने वाली हर अच्छी-बुरी चीज के लिए आप जिम्मेदार होते हैं.'

डिलीवरी के बाद अक्सर महिलाओं पर वजन कम करने का प्रेशर होता है. सना खान ने महिलाओं पर होने वाले इस प्रेशर पर दिलचस्प जवाब दिया.

सना खान ने कहा- डिलीवरी के बाद जब लोग वजन कम करने की बातें करते हैं तो मैं परेशान हो जाती हूं. इस बात में कोई हैरानी नहीं है कि हर कोई वजन कम करना चाहता है और मैं भी उनमें से एक हूं.

'लेकिन अपनी हेल्थ को खराब करके या बच्चे की ग्रोथ के लिए जो जरूरी है उन चीजों को खाना बंद करके वजन कम नहीं करना चाहती.'

'नई-नई बनी मां के लिए वजन कम करने से ज्यादा जरूरी मदरहुड फेज को एन्जॉय करना होना चाहिए. मैं वेट लॉस से ज्यादा हेल्दी रहने को प्रमोट करूंगी. मेरे लिए सबसे पहले मेरा बच्चा है. वजन तो कभी भी कम किया जा सकता है. '

रिपोर्ट के मुताबिक, सना खान ने अपने बेटे का नाम सैयद तारिक जमील रखा है. बेटे के नाम पर बात करते हुए सना खान ने कहा- हम बेटे के लिए एक ऐसा नाम चाहते थे जो पवित्रता, सज्जनता, देखभाल और ईमानदारी का प्रतीक हो. जमील का मतलब है सुंदरता और तारिक का मतलब है सुखद. 

पति के बारे में बात करते हुए सना खान ने कहा- अनस को देखकर मुझे लग रहा है कि मैं उन्हें जानती ही नहीं हूं. बेबी को देखते हुए अनस काफी इमोशनल हो जाते हैं. कभी-कभी उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.

'मैं उन्हें अक्सर रोते हुए देखती हूं. एक दफा मैंने उनसे पूछ भी लिया कि वो क्यों रो रहे हैं, क्योंकि रिलेशनशिप में क्राई बेबी तो मैं हूं. '

सना और उनके पति पैरेंट बनकर काफी खुश हैं. कपल को ढेरों बधाइयां.