11 महीने के बेटे संग उमराह पर एक्ट्रेस, सानिया मिर्जा भी संग आईं नजर

12 Jun 2024

Credit: Instagram

ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह चुकीं सना खान अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश नजर आ रही हैं.

उमरा पर सना खान 

इन दिनों वो अपने 11 महीने के बेटे संग उमराह के लिए मक्का गई हुई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उमराह करते हुए फोटो भी शेयर की है. 

तस्वीर में सना उमराह करने के बाद बेटे को गोद में लिए हुए खुशी-खुशी पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'उमराह हो गया.'

'अब हज करने का इंतजार नहीं कर सकती.' सना की तस्वीर में उनके साथ पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और उनकी बहन अनम मिर्जा भी नजर आ रही हैं.

उमराह करने के बाद मिर्जा सिस्टर्स के चेहरे पर भी खुशी और सुकून नजर आ रहा है. सभी के खिले हुए चेहरे बता रहे हैं कि उन्हें इससे ज्यादा सुकून शायद ही कहीं मिल सकता है. 

सना की बात करे तों, उन्होंने 2005 में 'ये है हाई सोसाइटी' फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'जय हो', 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी मूवीज में नजर आईं. 

2020 में एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर धर्म की राह पर चलने का फैसला किया. इंडस्ट्री छोड़ने के बाद 2020 में उन्होंने अनस सैय्यद संग निकाह कर लिया. 

शादी के 3 साल बाद जुलाई 2023 में सना और अनस एक बेटे के पेरेंट बने. इस जुलाई कपल का बेटा तारिक जमील एक साल का होने वाला है.

बेटे तारिक के जन्मदिन से पहले सना उसके साथ हज यात्रा पर निकल चुकी हैं. ये दूसरा मौका है जब उन्होंने बेटे संग उमराह पूरा किया है.