सना खान पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का हुआ निधन, बोलीं- वो अल्लाह के पास...

24 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शोबिज छोड़ इस्लाम के रास्ते पर चल रहीं सना खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सना खान ने अपनी मां को खो दिया है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर सना ने ये दुखभरी खबर फैंस को दी.

नहीं रहीं सना खान की मां

सना खान ने अपनी स्टोरी पर लिखा- इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही राजिऊन (हम अल्लाह के हैं और हम उसी की ओर लौटने वाले हैं). मेरी प्यारी मां खराब सेहत से जूझने के बाद अल्लाह के पास लौट गई हैं.

'नमाज-ए-जनाजा ओशीेवारा के कब्रिस्तान में ईशा सलात (राज की नमाज) के बाद 9 बजकर 45 मिनट पर होगी. मेरी मां के लिए आपकी दुआएं हमारे लिए मददगार रहेंगी.'

सना खान और उनकी मां का बॉन्ड बेहद गहरा था. सना ने प्रेग्नेंसी के दिनों में मां की एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें मां उनके जूतों के फीते बांध रही थीं ताकि सना वॉक पर जा सकें.

सना खान अक्सर मां के साथ फोटोज शेयर करती थीं. इसमें उन्हें मां को गले लगाते, उनकी गोद में सिर रखकर सोते और मां की सेवा करते देखा गया था.

अब मां के जाने के बाद सना खान की दुनिया उलट-पुलट हो गई है. एक्ट्रेस बेहद दुख में हैं. ऐसे में फैंस उन्हें संवेदनाएं भेज रहे हैं.

सना खान ने साल 2020 में शोबिज छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया. अब वो दो बेटों की मां बन चुकी हैं.