फोटो: इंस्टाग्राम
शोबिज छोड़ चुकीं सना खान प्रेग्नेंट हैं. उनका थर्ड ट्रायमेस्टर चल रहा है. लेकिन वे लगातार काम में बिजी हैं.
जल्द मां बनेंगी सना खान
अगर आप सना खान का इंस्टा अकाउंट फॉलो करते हैं तो जानते होंगे वे ट्रैवलिंग में बिजी रहती हैं. उनके पति अनस भी साथ होते हैं.
जून में सना की डिलीवरी होनी है. डिलीवरी से पहले सना यूके टूर पर गईं. इंस्टा पर वे लगातार अपडेट्स दे रही हैं.
सना बैक टू बैक कई धार्मिक इवेंट्स अटेंड कर रही हैं. वे लोगों को इस्लाम की जानकारी देती हैं.
हर इवेंट में सना खान हिजाब में दिखती हैं. अपने फैंस से मुलाकात करती हैं. मीटिंग की तस्वीरें-वीडियो इंस्टा पर शेयर करती हैं.
एक धार्मिक इवेंट में सना स्पीच देते हुए इमोशनल हो गई थीं. वे अपनी लाइफ जर्नी बता रही थीं.
सना की इंसानियत को लेकर कही गई बातें लोगों को काफी इंस्पायर करती हैं. सना का डाउन टू अर्थ रहना फैंस को पसंद आता है.
सना खान जिस तरह प्रेग्नेंसी में एक्टिव हैं उसे देख फैंस मोटिवेट हो रहे हैं. सना पहली प्रेग्नेंसी को लेकर एक्साइटेड हैं.
2020 में सना ने अचानक से शोबिज छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंकाया था. उन्होंने ग्लैमर छोड़ इस्लाम की राह पकड़ने का फैसला किया.