सना खान ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुशी-खुशी रम चुकी हैं और फिलहाल अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं.
लेकिन जब सना ने मौलाना अनस से शादी की थी, उस वक्त इस खबर को सुन हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन आपको बता दें, इनकी लव स्टोरी भी उतनी ही चौंका देने वाली है.
दरअसल, खुद सना के शौहर अनस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके प्यार की शुरुआत कैसे हुई थी. तब उन्हें कभी नहीं लगा था कि उन दोनों की शादी हो सकती है.
Pic Credit: Getty Imagesसबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि अनस सना को शुरुआत की मुलाकातों में बहन कह कर बुलाया करते थे. ये बात उन्होंने खुद शेयर की है.
Pic Credit: Getty Imagesअनस ने कहा- सना काफी मशहूर थीं. वहीं इंडस्ट्री के लोग भी बताते हैं कि ये पांचों वक्त की नमाज पढ़ा करती थीं. इंडस्ट्री में कई दोस्त हैं जो कहते थे कि ये यहां के लिए बनी ही नहीं हैं.
Pic Credit: Getty Imagesअनस ने बताया कि साल 2017 में उनकी मुलाकात सना से हुई थी. तब उन्होंने जब पहली बार सना से बात की थी तो उन्हें कहा था- 'बाजी क्या हाल है?
अनस बोले- तब मुझे पता नहीं था कि मुकद्दर में ये मेरी बीवी बनने वाली हैं. और मैंने इन्हें बाजी कह दिया. वो भी सिर्फ एक बार नहीं कई बार.
अनस ने बताया कि वो एक बार सलमान खान से मुलाकात के लिए गए थे, तब सना वहां उन्हें नमाज पढ़ती दिखाई दी थीं. उन्होंने सलमान से ही सना के बारे में पूछ लिया था.
सना की नेकी को देख कर अनस काफी इंप्रेस हो गए थे. वे जिस तरह से अपने पेरेंट्स का खयाल रखती थीं, उन्हें ये बेहद पसंद आया था.