बेटे की फोटो लेने पर भड़के सना के पति, यूजर्स बोले- ये भी ट्रेंड में आ गए, Video

4 Oct 2023

Credit: सना खान इंस्टाग्राम

ग्लैमर वर्ल्ड से दूर सना खान इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्हें हसबैंड और बेटे संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

सना के पति को आया गुस्सा 

सना और उनकी फैमिली को साथ देखकर लोगों ने उनके बेटे की फोटो क्लिक करने की कोशिश की.

पर तभी सैयद अनस ने सभी को बेटे की तस्वीर क्लिक करने से मना कर दिया. इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा भी दिखा.

सना और अनस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर होने लगा है, जिस पर यूजर्स रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- बच्चे की फोटो ही तो ले रहे थे. इतना गुस्सा किस बात का. दूसरे ने लिखा- इन्हें भी ट्रेंड फॉलो करना है.

कई यूजर्स कह रहे हैं कि ये क्या नया ट्रेंड चला है कि बच्चों का फेस रिवील नहीं करना है. 

वहीं कई लोग अनस के फेवर में बात करते कह रहे हैं कि बिना इजाजत किसी भी तस्वीर लेना गलत है.