क्यों हिजाब पहनने लगीं सना खान?

Photos: Sana Khan Instagram 25 July, 2022

सना खान ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे इस्लाम की राह पर चलने लगी हैं.

करियर में कामयाबी मिलने के बाद भी सना खुश नहीं थीं. वे डिप्रेशन से जूझ रही थीं. 

सना ने बताया कि शोबिज की दुनिया में उनके पास फेम था, लेकिन सुकून की कमी थी. 

सब कुछ मिलने के बाद भी सना खान को खुशी महसूस नहीं होती थी. 

सना को ख्वाब में कब्र दिखाई देती थी. जलती हुई कब्र में वो खुद को देखती थीं. 

सना ने इसे अल्लाह का इशारा समझा और शोबिज की दुनिया से तौबा करके हिजाब पहनने लगीं. 

 सना अब हिजाब में ही नजर आती हैं. वो दूसरे लोगों को भी इस्लाम की राह पर चलने की हिदायत देती हैं. 

सना खान हाल ही में हज करके लौटी हैं. वे अब खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.

25 July, 2022
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...