शोबिज छोड़ चुकीं सना खान ने बुर्के में दिखाया बेबी बंप, डिलीवरी से पहले क्यों डरीं?

फोटो: इंस्टाग्राम

7 जून 2023

शोबिज छोड़ चुकीं सना खान बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. उनका थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है.

जल्द मां बनेंगी सना खान

जैसे-जैसे डिलीवरी डेट नजदीक आ रही है, सना को मिक्स्ड फीलिंग्स होने लगी है. एक्साइटमेंट के साथ उन्हें डर भी लग रहा है.

जून 2023 में सना की डिलीवरी होगी. वे बच्चे से मिलने के इंतजार में हैं. एक इवेंट में मीडिया से बातचीत में सना ने प्रेग्नेंसी जर्नी पर बात की है.

इवेंट में सना खान ग्रीन बुर्के में नजर आईं. इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने बुर्का पहने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो पोस्ट की है.

वे कहती हैं- आखिरी हफ्तों में मैं खुश हूं, एक्साइटेड हूं, डरी हुई हूं. इन इमोशंस से हर नई मां गुजरती हैं. मुझसेबेबी से मिलने का इंतजार नहीं हो रहा है. 

जब सना से पूछा गया कि उन्होंने होने वाले बच्चे के लिए क्या नाम सोचा है? वो इन नामों को रिवील करने से मना कर देती हैं.

सना ने कहा- नाम तो बाद में बताऊंगी, सोचे तो हैं नाम. लड़की-लड़का दोनों के लिए. अल्लाह जो भी नवाजे, लड़का या लड़की.

सना अब इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं. वे धर्म की राह पर चलने के लिए शोबिज को अलविदा कह चुकी हैं.

पहले ग्लैमरस कपड़ों में दिखने वाली सना अब हिजाब, बुर्के में नजर आती हैं. उनके पति गुजरात के बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद हैं.