17 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह

इफ्तार पार्टी में पहुंचीं सना खान, पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैंस बोले- माशाअल्लाह

सना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

टीवी एक्ट्रेस रहीं सना खान ने शोबिज की दुनिया को भले ही अलविदा कह दिया है, लेकिन आज भी उन्हें बड़े सेलिब्रेशन में अक्सर देखा जाता है.

सना खान, बाबा सिद्दीकी की फेमस इफ्तार पार्टी में पहुंची थीं. यहां उनके साथ उनके शौहर मौलवी अनस सईद उनके साथ दिखे.

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सना खान ब्लैक बुर्के और हिजाब में पहुंची थीं. उनके शौहर अनस ने व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने दिखे.

यहां पहली बार सना खान को अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया. उनके चेहरे पर ग्लो था. फैंस से सना को खूब दुआएं मिल रही हैं.

पार्टी के रेड कारपेट पर सना और अनस ने साथ पोज दिए. सना के प्रेग्नेंसी लुक को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं. यूजर्स ने उन्हें देख कहा- माशाअल्लाह.

सोशल मीडिया पर सना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके पति उन्हें जल्दबाजी में लेकर जाते नजर आ रहे हैं. सना के एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि वो काफी थकी हुई और परेशान हैं. 

ऐसे में कई यूजर्स ने अनस को झाड़ लगानी शुरू कर दी कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंट बीवी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.

हालांकि सना ने साफ किया कि अनस उन्हें गर्मी से निकालकर एसी में ले जा रहे थे. वो काफी थका हुआ महसूस कर रही थीं और अनस का मकसद उन्हें सजह महसूस करवाना और उनका ख्याल रखना था.