फोटो: इंस्टाग्राम
सना खान मदरहुड का हर एक फेज एंजॉय कर रही हैं. 5 जुलाई 2023 को उन्होंने बेटे को जन्म दिया था.
विदेश घूम रहीं सना खान
सना और उनके पति अनस सैयद बेबी के साथ पहली बार इंटरनेशनल ट्रिप पर निकले. कपल लंदन गया है.
सना ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर इंटरनेशनल ट्रिप की डिटेल शेयर की है. एयरपोर्ट और फ्लाइट में कपल ने बेटे संग फन किया.
सना वीडियो में अपने बेटे को सीने से लगाए हुए हैं. वो बच्चे को पैंपर करती नजर आईं. सना ने बेटे का फेस नहीं दिखाया है.
सना ने कैप्शन में बताया उनका बेटा पूरी फ्लाइट में एकदम चुपचाप रहा. किसी को परेशान नहीं किया.
केबिन क्रू वाले सना से पूछ रहे थे- आपने बच्चे को कौन सी दवाई दी है, जो ये एयरप्लेन में इतना रिलैक्स बैठा है.
सना का इस पोस्ट में दर्द भी छलका है. उन्होंने बताया कि लंदन में ये उनका तीसरा दिन है लेकिन अभी तक उन्हें उनका सिंगल बैग नहीं मिला है.
क्योंकि सना के साथ उनका बेटा भी है, इसलिए वो परेशान हो गई हैं. बच्चे के कपड़े नहीं हैं, डायपर नहीं हैं. हर चीज उन्हें खरीदनी पड़ रही है.
सना और अनस की शादी 2020 नवंबर में हुई थी. सना कभी ग्लैमर इंडस्ट्री में काम करती थीं. इस्लाम की राह पर चलने के लिए उन्होंने शोबिज को छोड़ दिया.