रुबीना को हुए थे जुड़वां बच्चे, 1 बेटे की मां बनी एक्ट्रेस को हुई जलन, बोलीं- हर औरत...

18 SEPT

Credit: Instagram

एक्ट्रेस रहीं सना खान आज बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. वो धर्म को अपना कर हिजाब पहन चुकी हैं और शोबिज वर्ल्ड से तौबा कर चुकी हैं. 

इन्सिक्योर हुईं सना

सना ने बताया कि उन्हें जब पता चला कि रुबीना दिलैक को जुड़वा बच्चे हुए हैं तो उन्हें बुरा लगा था. 

सना भी जुड़वा बच्चे चाहती थीं. उन्होंने बताया कि वो अल्लाह से शिकायत कर बैठीं की मुझे क्यों नहीं दिए. क्या मैं अच्छी मां नहीं हूं.

रुबीना के पॉडकास्ट किसी ने बताया नहीं पर शामिल हुई सना बोलीं- हर किसी की एक जर्नी होती है. आपसे मैं पहली बार मिल रही हूं लेकिन पोस्ट देखे हैं. 

ऊपर वाले ने आपको खुशियां डबल के कर के दी हैं. हमारे में कहा जाता है कि बेटियां रेहमत होती हैं और बेटा नेहमत होता है. 

जब मुझे पता चला कि आपको ट्विन्स हुए हैं तो मुझे लगा अल्लाह मुझे क्यों नहीं दिए जुड़वा बच्चे. मुझे लगता है कि हर औरत ऐसा चाहती है. 

जाहिर है उसके अलग स्ट्रगल्स भी होते हैं. मुझे लेकिन एक औलाद हुई और जब मैं उसे संभालती हूं ना तो मुझे लगता है कि अल्लाह को पता है आपमें कितनी शक्ति है. 

और वो कितना सह सकता है. तब मुझे उनका प्लान समझ में आया कि मेरे अंदर इतनी ही केपेबिलिटी है. मेरे पति भी अक्सर मुझे धर्म और कर्म की राह समझाते हैं.

सना खान ने 5 जुलाई 2023 में एक बेटे को जन्म दिया था. इसका नाम उन्होंने धर्म गुरु सैय्यद तारीक जमील के नाम पर रखा है.