प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में पति से दूर सना! रोते हुए मांगी दुआ, बोलीं- जब शौहर...

फोटो: इंस्टाग्राम

26 जून 2023

सना खान की प्रेग्नेंसी का थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है. एक्ट्रेस जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

क्यों रोईं सना खान?

लेकिन प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में सना खान अकेली पड़ गई हैं, क्योंकि उनके पति सैयद अनस इस समय सऊदी अरब में हैं. 

अनस उमराह और हज करने गए हुए हैं. ऐसे में सना खान अपने पति से दूर ही अकेले समय बिता रही हैं. प्रेग्नेंट होने की वजह से वो पति के साथ नहीं जा सकीं.

लेकिन पति से दूर होकर भी सना वीडियो कॉल के जरिए पति अनस संग टाइम स्पेंड कर रही हैं. अनस ने भी वीडियो कॉल पर अपनी बीवी सना को मक्का-मदीना का दीदार कराया.

सना ने पति संग अपनी वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. साथ ही पति की तारीफ भी की है. 

मक्का का दीदार करके सना काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए ही रोते हुए दुआ मांगी.

सना ने लिखा- जब आप घर में हैं और आपके शौहर हज के लिए गए हैं. उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि मैं उनके साथ काबा देख सकूं. 

उन्होंने अपने उमराह के दौरान मुझे वीडियो कॉल पर ही रखा, ताकि मैं भी उनके उमराह का हिस्सा बन सकूं.

सना ने आगे लिखा- मैंने उनके साथ इबादत की, दुआ मांगी, रोई. मुझे लगा कि मैं भी सचमें उमराह कर रही हूं.

बता दें कि सना खान ने 2020 में सैयद अनस संग शादी रचाई थी. दोनों जल्द ही पैरेंट बनने जा रहे हैं.