16 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शोबिज से की तौबा, मौलवी से शादी, अब प्रेग्नेंट हैं 34 साल की एक्ट्रेस, दी खुशखबरी

प्रेग्नेंट हैं सना खान

टीवी एक्ट्रेस रहीं सना खान ने सालों पहले शोबिज की दुनिया से तौबा कर ली थी. उन्होंने कहा था कि अब वो अपनी जिंदगी अल्लाह के बताए रास्ते पर चलकर गुजारने वाली हैं.

एक्ट्रेस के इस बड़े फैसले ने सभी को चौंका दिया था, लेकिन उनके फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया. अब सना खान ने ऐलान किया है कि वो मां बनने जा रही हैं.

सना खान अपने पति मौलवी अनस सईद के साथ कुछ समय पहले ही मक्का में उमराह करने गई थीं. उन्होंने बताया था कि इसकी खास वजह है.

तब सना के फैंस ने शक जताया था कि शायद वो और उनके पति अनस जल्द पेरेंट्स बनने जा रहे हैं, इसलिए दोनों उमराह के लिए गए हैं.

सना और अनस ने इकरा टीवी नाम के एक चैनल संग बातचीत में इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जून 2023 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है.

शो पर सना खान से होस्ट पूछते हैं- कैसा लगेगा अम्मी बनकर? इसपर सना कहती हैं- मैं तो बहुत उत्साहित हूं. मैं बस चाहती हूं जल्द ही मेरा बच्चा मेरी बाहों में हो.

सना और अनस की इस खुशखबरी को सुनकर फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. शो के होस्ट और उनके साथी ने भी आने वाले मेहमान के लिए दुआ की.

सना और अनस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स कपल को बधाई दे रहे हैं और बच्चे के लिए दुआ कर रहे हैं.

मुफ्ती अनस सईद के साथ सना खान का निकाह साल् 2020 में हुआ था. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. फैंस भी दोनों पर प्यार बरसाते हैं.