25 June 2024
Credit: Instagram
24 जून का दिन सना खान के लिए मुश्किलों भरा रहा. एक्ट्रेस की मां सईदा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. वो लंबे समय से बीमार थीं.
सना खान मां के निधन से टूट गई हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मां को अंतिम विदाई देते हुए वो इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं.
मुश्किल घड़ी में उन्हें दोस्त और परिवार संभाल रहे हैं. सना की मां की अंतिम विदाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें इमोशनल होते देखा जा सकता है.
सना की आंखों से आंसू बहता देखकर इनके फैन्स भी इमोशनल हो गए. हर कोई दुख की घड़ी में उन्हें हिम्मत देता दिखा.
मंगलवार को सना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी मां के निधन की जानकारी देते हुए लिखा था कि मेरी प्यारी मां मिसेज सईदा अल्लाह के पास वापस चली गईं हैं.
इस दुख की घड़ी में टेलीविजन के कई सितारे उनकी मां को अंतिम को विदाई देने पहुंचे. फैन्स दुआ कर रहे हैं कि ईश्वर सना खान को ये बड़ा दुख सहने की हिम्मत दे.