18 Mar, 2023 Source - Instagram 

शोबिज से दूर हुई एक्ट्रेस पहले बच्चे की बनेंगी मां, गुडन्यूज सुनाने के बाद लिखी पोस्ट, मांगी दुआ

 मां बनने वाली हैं सना खान

टेलीविजन-बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान ने 2020 में इंडस्ट्री छोड़कर अल्लाह की राह पर चलने का फैसला किया था. इन दिनों वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं.


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सना बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं और जून में अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. 


प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद सना ने आने वाली बेबी के लिए पहली पोस्ट शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, अल्लाह का शुक्र है. हम तीनों को अपनी खास दुआओं में याद रखें.


 सना ने 2020 में बिजनेसमैन और मुस्लिम मौलवी अनस से शादी की थी. शादी के दो साल बाद वो मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी ने उनकी खुशियां दोगुनी कर दी है. 


तस्वीर में सना खान के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आया. फैंस पूर्व एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि खुदा आपको सारी खुशियां दे. 


सना खान के चाहने वाले उनकी खुशियों में शामिल होते नजर आए. कई फैंस ने हार्ट इमोजी बनाकर होने वाली मम्मी पर प्यार लुटाया. 


हाल ही में सना ने एक्टिंग छोड़ने को लेकर बात करते हुए कहा था, रमजान का महीना चल रहा था, जिसके आखिरी दिनों में मुझे जलती हुई क्रबें दिखती थीं. मैं मदद के लिए चीखती थी. ढंग से सो नहीं पाती थी. 


बुरे सपने आने के बाद ही उन्होंने खुद की जिंदगी में बदलाव लाने का फैसला किया. सना ग्लैमरस लाइफस्टाइल छोड़कर हिजाब में रहना चाहती थीं.


सना खान का फैसला सही साबित हुआ. वो अल्लाह की इबादत करके खुश हैं और मजबूर लोगों की मदद भी कर रही हैं.