दो दिन पहले यानी 20 जनवरी को शोएब मलिक ने पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी कर ली है. शोएब ने नई बेगम के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए तीसरी शादी का ऐलान किया.
पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी के बाद सना ने इंस्टाग्राम पर निकाह की अनदेखी तस्वीर शेयर की है. फोटो में सना और शोएब गले में व्हाइट फूलों की माला पहने दिख रहे हैं.
सना, शोएब की बांहों में बाहें डाले उनके सीने से चिपटी दिख रही हैं. न्यूली वेड्स कपल के चेहरे पर शादी की खुशी और ग्लो दिख रहा है. सना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाई है, जो उनकी फीलिंग्स को बखूबी बयां कर रहा है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने जैसे ही शोएब के साथ तस्वीर शेयर की, यूजर्स को उनके पुराने दिन याद आ गए. इंटरनेट पर लोगों ने सना की पहली शादी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
शोएब से पहले सना 2020 में पाकिस्तानी सिंगर उमैर जसवाल के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. पर तीन साल बाद ही इनके रिश्ते में खटास आ गई और सना शादी तोड़कर आगे बढ़ गईं.
यहां नोटिस करने वाली बात ये है कि निकाह के समय सना ने पहले पति के साथ ठीक उसी तरह पोज दिया था, जैसे कि अब वो शोएब के साथ दे रही हैं. वेडिंग फोटो में सना गले में माला डाले उमैर की बांहों में नजर आ रही हैं.
यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- पति बदला है, लेकिन पोज वही है. दूसरे ने लिखा- दोनों तस्वीरों में क्या फर्क है, बस पति बदला हुआ दिख रहा है. कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि उमैर के साथ भी ऐसा ही फोटोशूट कराया था.
वहीं काफी लोग सना को सानिया-शोएब की शादी तुड़वाने का दोषी मान रहे हैं. सना की ट्रोलिंग के बीच सोशल मीडिया पर शोएब मलिका के एक पुराने कमेंट की चर्चा भी हो रही है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को लेकर अपने दिल की बात कही थी.
2023 में शोएब मलिक The Shoaib Akhtar Show 2.0 पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे. शो पर उनसे उन पांच महिलाओं के नाम पूछे गए, जिन्हें वो पसंद करते हैं.
जवाब में शोएब ने कहा कि बंदियां वैसे ही ठा करके लगती हैं. 5 नहीं 500 हैं. बंदियां मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं दुनियाभर से. इसलिए पांच के नाम लेना ठीक नहीं होगा.
बता दें कि 2002 में शोएब की शादी आयशा सिद्दकी से हुई थी. आयशा से तलाक के बाद उन्होंने 2010 में सानिया मिर्जा से निकाह किया. शादी के 8 साल बाद 2018 में दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने इजहान रखा.
काफी वक्त से शोएब और सानिया के अलग होने की खबर आ रही थी. फिर 20 जनवरी को शोएब ने सना के साथ शादी का ऐलान करके सभी को शॉक कर दिया.