पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सना अमीन शेख एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड एजाज शेख ने दूसरा निकाह कर लिया है.
सना को 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'प्रतिज्ञा', 'कृष्णदासी' जैसे टीवी सीरियल के लिए जाना जाता है. वो 'सिंघम', 'टेबल नंबर 21' जैसी मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. वहीं उनके एक्स हसबैंड डायरेक्टर हैं.
सना और एजाज ने कई महीनों तक एक-दूसरे को समझने के बाद 2016 में धूमधाम से निकाह किया था. शादी के 6 साल बाद 2022 में ये अलग हो गए.
कपल के तलाक को दो साल हो चुके हैं. शादी टूटने के दो साल बाद एजाज ने करीबियों की मौजदूगी में दूसरा निकाह कर लिया है.
सोशल मीडिया पर नई दुल्हन संग एजाज की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में न्यूली वेड्स कपल एक-दूसरे को दूध पिला कर शादी की रस्म निभाते हुए दिख रहा है.
वहीं दूसरी तस्वीर में एजाज की नई दुल्हन उनके सीने से लिपटी दिख रही हैं. एक्स हसबैंड की दूसरी शादी पर अब तक सना अमीन शेख का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
दो साल पहले ही सना ने अपने तलाक पर बात करते हुए ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था- हमने शादी बचाने की कोशिश की थी. पर हम एक ही छत के नीचे खुश नहीं थे.
सना और एजाज एक साथ रहकर लाइफ एंजॉय नहीं कर पा रहे थे. इसलिए तलाक लेकर आगे बढ़ने का फैसला किया. वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस को पिछले साल हंसल मेहता सीरीज 'स्कैम 2003' में देखा गया था.