90KG की हुई एक्ट्रेस, नहीं कर रही थी अच्छा महसूस, बोली- इस साल तो फिट होना है

8 Mar 2025

Credit: Sameera Reddy

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी भले ही शोबिज से दूर हों, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ में काफी बिजी चल रही हैं. अक्सर ही सोशल मीडिया पर समीरा खुद के वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं. 

समीरा का वीडियो वायरल

समीरा ने एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपना बॉडी साइज लेती नजर आ रही हैं. साथ ही कितना वजन है उनका, ये दिखा रही हैं.

समीरा ने कैप्शन में लिखा है- 90 किलो, 43-37.5-44. लो मैंने आपको अपना साइज बता दिया है. 1 जनवरी 2025 को मेरा ये वजन और साइज था.

"मैं जब नए साल पर सुबह सोकर उठी तो बहुत बुरी महसूस कर रही थी. मुझे नहीं पता कि मैंने बीता साल कब और कैसे बिता दिया."

"इस साल मैं खुद की लाइफस्टाइल को बदलूंगी. मेरे लिए साल 2025 एक चैलेंज है, जिसे मैं डेडिकेशन, वेट ट्रेनिंग, योग और न्यूट्रीशन के साथ बिताऊंगी."

"भरोसा रखूंगी कि सबकुछ ठीक हो जाता है. मैं रिजल्ट्स देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं. देखो क्या होता है. मैं फिट होकर ही मानूंगी."