13 December 2022 Photo/Video Credit: Instagram

किलर हसीना से लेकर दो बच्चों की मां तक, समीरा का अमेजिंग ट्रांसफॉर्मेशन

इश्क कभी करियो ना गाने पर थिरकती, अनिल कपूर को रिझाती एक्ट्रेस समीरा रेड्डी तो आपको याद ही होंगी. 

समीरा रेड्डी जब इंडस्ट्री में लॉन्च हुई थीं, तब टॉप की मॉडल हुआ करती थीं. 

एक्ट्रेस की अदाओं के लाखों दीवाने थे. फिल्मों में रिवीलिंग क्लोद्स और सिजलिंग मूव्स से समीरा ने हर किसी को घायल किया हुआ था.

लेकिन शादी के बाद समीरा रेड्डी जैसे गायब ही हो गईं. वो किसी फिल्म में नजर नहीं आईं.

समीरा जब फिर से पॉपुलैरिटी में आईं तो वो दो बच्चों की मां बन चुकी थीं. उनमें काफी बदलाव आ चुका था. 

समीरा आजकल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंजर बन चुकी हैं. वो अपनी सास के साथ कई फनी वीडियोज भी बनाती हैं.

एक्ट्रेस का लुक पहले से काफी बदल चुका है. अब समीरा बॉडी पॉजिटीविटी को लेकर भी लोगों को जागरुक करती हैं. 

हाल ही में समीरा ने 11 किलो वजन घटाया था, जिसे लेकर वो काफी चर्चा में आई थीं.

समीरा अक्सर ही अपने अनफिल्टर्ड फोटोज शेयर करती हैं. साथ ही वे अपने सफेद होते बालों को भी कॉन्फिडेंटली फ्लॉट करती हैं.