समीरा रेड्डी फिल्मों में भले ही एक्टिव नहीं हैं. लेकिन वो अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट देना नहीं भूलतीं.
समीरा का छलका दर्द
समीरा रेड्डी ने अब HT को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने साल 2015 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था तब से आज तक लोग उन्हें फैट शेम कर रहे हैं.
समीरा रेड्डी ने कहा- मेरे पोस्टपार्टम वेट को तो भूल ही जाइए, वो तो बहुत पहले की बात है.
'कुछ समय पहले मैं एयरपोर्ट पर थी. वहां जो सिक्योरिटी गार्ड मेरा आधार कार्ड चेक कर रहा था, उसने कमेंट किया- मैडम आप बहुत बदल चुके हो.'
'ये बॉडीशेमिंग है, जो हर जगह होती है. एक्ट्रेस ने कहा कि बेटे के जन्म के बाद उनके लिए चीजें काफी मुश्किल हो गई थीं.'
एक्ट्रेस बोलीं- उस समय मैंने पहली बार समाज की कड़वी सच्चाई का सामना किया था, इंडिया में खासकर.
'हर कोई अपनी राय देना चाहता था. उन्हें लगता था कि किसी महिला की बॉडी पर कमेंट करना उनका जन्म से हक है. हम सभी इस चीज से गुजरते हैं.'
एक्ट्रेस बोलीं- कई बार घर में भी महिलाओं के वजन पर कमेंट किए जाते हैं. फिजिकल अपीयरेंस से हम सभी को डील करना पड़ता है. ये बहुत दर्दनाक है.
बता दें कि समीरा रेड्डी ने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी. शादी के एक साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया था.
इसके बाद साल 2019 में उनके घर नन्ही परी का जन्म हुआ था. समीरा अब शोबिज से दूर परिवार संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
44 साल की समीरा ने अपने फिल्मी करियर में मैंने दिल तुझको दिया, प्लान, रेस, नो एंट्री जैसी फिल्मों में काम किया है.