होने वाले पति संग ससुराल में किया नाइट स्टे, सास को आया गुस्सा? एक्ट्रेस बोलीं- दिक्कत...

17 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

समीरा रेड्डी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने परिवार, शादी और बच्चों के बारे में बात करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने एक और किस्सा सुनाया है.

समीरा ने बताई ये बात

समीरा अपनी सास मंजरी वर्दे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वो शादी से पहले पति के घर में रात को रुका करती थीं और उनकी सास ने इसपर क्या कहा था.

समीरा ने यूट्यूब चैनल Lxme से बातचीत में कहा, 'अक्षय उन्हें हमारी डेट्स साथ लाते थे. और ये वो चीज है जो मैं नहीं कर सकती. वो कहते थे कि तुम्हें पता है मेरी मां सिंगल है, डिवोर्सी है.'

'तो वीकेंड पर शुरू के 6 महीने तक उनकी मां हमारे साथ फिल्में देखने आती थीं. और वो कहते थे- नहीं, मैं अपनी मां को मूवी पर लेकर जाऊंगा. मैं कहती थी- तुम कर क्या रहे हो?'

समीरा ने कहा कि उनकी सास मॉडर्न मगर ट्रेडिशनल महिला हैं. उन्होंने बताया, 'उन्हें इस बात से दिक्कत नहीं थी कि मैं उनके घर पर रात बिता रही हूं.'

'मैं 32 साल की थी, अक्षय 30 साल के थे. मां ने कहा था कि तुम लोग 30 साल के हो, मैं बेवकूफ नहीं हूं. मेरे लिए जो कन्फ्यूजिंग बात थी वो ये थी कि वो ओपन माइंडेड और ट्रेडिशनल दोनों साथ में थीं.'

समीरा रेड्डी ने अक्षय वर्दे से 2014 में शादी की थी. कपल के पास एक बेटा और बेटी हैं. समीरा अक्सर अपने बच्चों और मुश्किल प्रेग्नेंसी के बारे में बात करती हैं. साथ ही जागरूकता फैलाने का काम भी करती हैं.