41 की उम्र में मां बनने से डरी एक्ट्रेस, बेटी ने जगाया आत्मविश्वास, बोली- औरत की शक्ति...

30 JUNE

Credit: @sameerareddy

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी फिलहाल फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो शादी के बाद अपने पति और दो बच्चों के साथ खुश हैं. 

समीरा की सेकेंड प्रेग्नेंसी

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जहां वो अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी को याद करती दिखीं.

समीरा ने बताया कि वो 41 साल की थीं जब दूसरी बार मां बनीं और बेटी नायरा को जन्म दिया. इस दौरान सास और परिवार ने उनका साथ दिया था.

हालांकि ये वक्त बहुत क्रूशियल था पर बावजूद इसके वो समझ गई थीं कि उनकी जिंदगी में नायरा आने वाली है. बेटी ने उनमें अलग कॉन्फिडेंस भर दिया था. 

समीरा ने अपनी गोदभराई की वीडियो शेयर कर लिखा- 41 में प्रेग्नेंसी. हम जून 2019 में नायरा का वेलकम करने के लिए तैयार थे. 

उसने मेरी निडर भावना को जगाया और मेरी गोद भराई की ये याद मुझे हमेशा अपने अंतर्मन पर विश्वास करने और खुद पर कभी डाउट न करने की याद दिलाती है. 

आपकी जिंदगी में एक वक्त आता है जब आप कुछ जान जाते हैं तो बस जानते हैं. यही एक औरत की शक्ति है.

समीरा बेटी से पहले एक बेटे हंस को जन्म दे चुकी थीं. एक्ट्रेस बता चुकी हैं कि कैसे डिलीवरी के बाद वो पोस्ट पार्टम डिप्रेशन से गुजरी थीं. 

समीरा ने मैंने दिल तुझको दिया और टैक्सी नंबर 9211 जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी.