शादी-2 बच्चों की मां बन उलझी एक्ट्रेस, छोड़ी इंडस्ट्री, 13 साल बाद करेगी कमबैक, कहा-बेटे के लिए...

12 AUG 2025

Photo: Instagram @reddysameera

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने करियर के पीक पर साल 2014 में करोड़पति बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी रचाई थी. 

13 साल बाद एक्ट्रेस का कमबैक

Photo: Instagram @reddysameera

शादी के बाद एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बनीं. उनका एक बेटा है और एक बेटी. शादी-बच्चों के बाद एक्ट्रेस शोबिज से भी दूर हो गईं. वो घर-परिवार संभाल रही हैं. 

Photo: Instagram @reddysameera

हालांकि, समीरा सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. मगर अब सालों बाद समीरा रेड्डी बिग स्क्रीन पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. 

Photo: Instagram @reddysameera

समीरा सुपरनेचुरल ड्रामा 'चिमनी' में दिखेंगी. एक्ट्रेस का कहना है कि उनका कमबैक उनके बेटे की वजह से हो रहा है. 

Photo: Instagram @reddysameera

समीरा ने बताया कि एक साल पहले उनके बेटे ने साल 2008 में आई उनकी हिट फिल्म 'रेस' देखी, जिसे देख वो काफी सरप्राइज हुआ था.  

Photo: Instagram @reddysameera

बेटे ने समीरा की दमदार एक्टिंग पर रिएक्ट करते हुए कहा था- वाओ...मगर अब आप वैसी बिल्कुल नहीं दिखती हैं. मम्मा अब आप एक्टिंग क्यों नहीं करती हैं?

Photo: Instagram @reddysameera

'मैंने जवाब दिया था- क्योंकि मैं आपका और आपकी बहन का ख्याल रखने में बिजी हूं. तब मेरे बेटे ने मुझे फिर से फिल्मों में काम करने को कहा.'

Photo: Instagram @reddysameera

बता दें कि समीरा रेड्डी 13 साल बाद फिल्मों में कमबैक कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- सालों बाद मैंने जैसे ही एक्शन सुना तो मेरे अंदर सोया हुआ एक्टर फिर से जाग गया. मैंने फिर डायरेक्टर के विजन के मुताबिक परफॉर्म किया. 

Photo: Instagram @reddysameera

समीरा की बात करें तो 2014 में शादी के एक साल बाद ही उन्होंने साल 2015 में बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद 2019 में वो बेटी की मां बनी थीं.

Photo: Instagram @reddysameera