डिलीवरी के बाद वजन पहुंचा 105Kg, एक्ट्रेस ने झेला ड‍िप्रेशन, बोलीं- ट्रोल्स ने किया परेशान

26 AUG 2025

Photo: Instagram @reddysameera

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी हमेशा खुलकर अपने दिल की बात दुनिया के सामने रखती हैं. उनका बेबाक अंदाज फैंस को खूब भाता है. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

Photo: Instagram @reddysameera

समीरा रेड्डी कई दफा अपने हेल्दी लाइफस्टाइल, एजिंग, बढ़े वजन को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. डिलीवरी के बाद हुए पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर भी समीरा ने खुलकर अपनी बात रखी थी. 

Photo: Instagram @reddysameera

अब Zoom संग लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर बात की. उन्होंने बताया कि डिलीवरी के बाद बढ़े वजन पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

Photo: Instagram @reddysameera

समीरा बोलीं- बच्चे को जन्म देने के बाद मेरा बहुत ज्यादा वजन बढ़ गया था, क्योंकि मेरे अंदर काफी ज्यादा हार्मोनल चेंजेस हो रहे थे. 

Photo: Instagram @reddysameera

'मैं इमोशनली भी मुश्किल टाइम का सामना कर रही थी. पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर रही थी.' 

Photo: Instagram @reddysameera

समीरा ने बताया कि इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. एक्ट्रेस बोलीं- शुरुआत में...मुझे फर्क पड़ता था, क्योंकि मैं खुद में कंफ्यूज थी. मेरा वजन 105 किलो हो गया था.

Photo: Instagram @reddysameera

'मुझे याद है मैं पागल हो रही थी, डिप्रेस्ड हो गई थी. कुछ लोग अच्छे नहीं होते, अगर वो कुछ कहना चाहते हैं तो डायरेक्टली आपसे कह देते हैं. मैंने हमेशा कहा है कि भाजीवाले ने भी मुझे पर कमेंट किया था. 

Photo: Instagram @reddysameera

'उस मोमेंट पर कोई नहीं समझता है कि आप किन चीजों से गुजर रहे हो. इसलिए मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि इन चीजों से मेरा दिल नहीं दुखा.' 

Photo: Instagram @reddysameera

समीरा रेड्डी की बात करें तो वो 46 साल की हैं. उन्होंने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे संग शादी रचाई थी.

Photo: Instagram @reddysameera

शादी के बाद समीरा 2 बच्चों की मां बनीं. उनका एक बेटा और एक बेटी है. एक्ट्रेस परिवार संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. 

Photo: Instagram @reddysameera