2 अक्टूबर 2024
Credit: Instagram
टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने सीजन 18 के साथ दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज देने बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है.
इस शो में कई सेलेब्रिटी घर के सदस्य बनकर शो में हिस्सा लेते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर शो के ऑन एयर होने से पहले उसमें आने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट वायरल होती रहती है.
इसी बीच एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें यह बात सामने आ रही है कि वो 'बिग बॉस' के नए सीजन का हिस्सा हो सकती हैं.
समीरा ने सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर करण सरीन के साथ एक वीडियो बनाया है जिसमें इनफ्लूएंसर एक्ट्रेस को बिग बॉस के घर में रहने की कोचिंग दे रहे हैं.
वीडियो में इनफ्लूएंसर उन सभी बातों का ध्यान रखने को बताते हैं जिससे एक्ट्रेस शो में सभी की पसंद बनकर रहे और शो को जीतकर आए.
जैसे शो में सुबह उठते साथ कलेश करना ताकी शो की टीआरपी उछल जाए और किचन को संभाल लेना ताकि लोग जब बाद में रुलाए तब सिंपैथी कार्ड खेल लेना.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'क्या समीरा बिग बॉस जा रही हैं?' फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि समीरा सच में बिग बॉस के घर में जा रही हैं या नहीं.
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनके घर में जाने की बात सच है कि नहीं. उनके अलावा माना जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बिग बॉस के घर में जाएंगी.
बात करें शो की तो इस सीजन भी शो को सलमान खान ही होस्ट करने जा रहे हैं. सलमान पिछले 14 साल से शो को होस्ट करते आ रहे हैं. शो 6 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर आएगा.