07 Aug 2025
Photo: Instagram/@reddysameera
'मैंने दिल तुझको दिया' और 'टैक्सी नंबर 9211' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी गोवा में शिफ्ट हो गई हैं.
Photo: Instagram/@reddysameera
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी कई फोटोज शेयर की है. साथ ही ये भी बताया कि उनकी जिंदगी में इसके बाद क्या बदलाव आए है.
Photo: Instagram/@reddysameera
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने पोस्ट कर बताया कि 2020 में अपने परिवार के साथ गोवा शिफ्ट होने के बाद उन्हें मानसिक शांति मिली है. उनका मानना है कि इस बदलाव के बाद उन्हें एक शांत इंसान और बेहतर मां बनाया है.
Photo: Instagram/@reddysameera
इसी के साथ एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अब वो पहले से ज्यादा तनाव मुक्त और खुशहाल फील करती हैं. गोवा में रहने से उनकी लाइफ आसान और बेहतर हुई है. जिसका सीधा असर मेंटल हेल्थ पर पड़ा है.
Photo: Instagram/@reddysameera
समीरा ने लिखा, 'मैं अब कोई काम इसलिए नहीं करती कि मुझसे ये उम्मीद की जाती है, बल्कि अपनी और परिवार की खुशी के लिए करती हूं.
Photo: Instagram/@reddysameera
'एक्ट्रेस ने फैंस के लिए लिखा, 'बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने गोवा क्यों शिफ्ट किया, तो मैं अपने एक्सपीरियंस को शेयर करने के लिए सीरीज पोस्ट करूंगी. आपको क्या लगता है?'
Photo: Instagram/@reddysameera
इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी बात को खत्म करते हुए हैशटैग 'गोवा' और 'मॉम लाइफ' लिखा. बता दें कि समीरा रेड्डी की आखिरी फिल्म कन्नड़ फिल्म 'वरदानायका' थी, जो 2013 में रिलीज़ हुई थी.
Photo: Instagram/@reddysameera
एक्ट्रेस ने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी. इसके बाद वो गोवा में शिफ्ट हो गई हैं. हालांकि हाल ही में एक्ट्रेस की हॉरर फिल्म 'चिमनी' का ट्रेलर भी रिलीज किया था. जिसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है.
Photo: Instagram/@reddysameera