5 दिन के अंदर एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई थी शादी, बोलीं- लोगों ने सोचा मैं प्रेग्नेंट हूं

12 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक समय था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी 'सेक्सी सैम' के नाम से मशहूर हुई थीं. वहीं अब वो इंस्टाग्राम हैंडल पर खुद को 'मैसी मामा' बताती हैं.

समीरा ने सीक्रेट वेडिंग का बताया सच

एक्टिंग की दुनिया से दूर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी लाइफ को लेकर बहुत सी बातें शेयर की. 

एक्ट्रेस ने 21 जनवरी 2014 को अक्षय वार्दे संग सीक्रेट वेडिंग की थी. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मेरी शादी पांच दिनों के अंदर टेरेस पर हुई थी. 

'मुझे पूरा यकीन है कि लोगों ने सोचा होगा कि मैं प्रेग्नेंट हूं. पर ऐसा नहीं था. मैं प्रेग्नेंट नहीं थी.'

'हमने पांच दिनों के अंदर शादी इसलिए की, क्योंकि पंडित जी ने कहा था अगली अच्छी तारीख मई में है.'

'मुझे लगा तब बहुत गर्मी होगी. 21 जनवरी को शुभ मुहूर्त है. बहुत सालों तक ऐसा मुहूर्त नहीं निकलेगा और मौसम भी है. बस इसलिए हमने उसी तारीख में शादी की.'

शादी के बाद कपल दो बच्चों के पेरेंट्स बने. एक्ट्रेस के बेटे का नाम हन्स और बेटी का नाम नायरा है. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो समीरा को पहली बार पंकज उदास के म्यूजिक वीडियो 'और आहिस्ता' में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने तमिल मूवी से एक्टिंग डेब्यू किया. 

फिर 2002 में समीरा ने सोहेल खान के साथ 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया. पर फिल्म को ज्यादा सक्सेस नहीं मिली.