'मैं शाहरुख पर बात नहीं करूंगा', सेलिब्रिटी के ड्रग्स केस में फंसने पर बोले समीर वानखेड़े

29 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अक्टूबर 2021 में एनसीबी ने क्रूज पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. उस वक्त वानखेड़े एनसीबी के जोनल डायरेक्टर थे. 

समीर वानखेड़े ने कही ये बात

समीर वानखेड़े ने हमारे सहयोगी लल्लनटॉप को इंटरव्यू में इसे लेकर बात की. शाहरुख और आर्यन के साथ-साथ उन्होंने बताया कि सेलिब्रिटी को पूछताछ में बुलाने पर कैसा लगता है.

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने पर्सनली वानखेड़े से बात की थी और रिक्वेस्ट की थी. इस पूरे वाकये पर जब उसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं शाहरुख खान बारे में बात नहीं करूंगा. 

वानखेड़े ने कहा कि लेकिन जब भी हम किसी के खिलाफ ड्रग्स से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हैं, तो हमें उनके माता-पिता और रिश्तेदारों को लेकर बुरा लगता है. खासकर अगर उस व्यक्ति ने ड्रग्स लिया हो या उसे इसकी लत हो. 

उन्होंने बताया कि हमने एक बार ड्रग तस्करी करने वाली एक महिला को पकड़ा था. उसके छोटे-छोटे बच्चे थे. ऐसे मामलों में हमें बुरा लगता है. लेकिन आखिर में हमारा काम ऐसे लोगों को गिरफ्तार करना है.

उनसे जब पूछा गया कि शाहरुख के साथ बातचीत की जानकारी उन्होंने एनसीबी के अधिकारियों को क्यों नहीं दी? तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना जवाब कोर्ट में दाखिल कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि ये तो मीडिया कहती है कि हाईप्रोफाइल केस है, लेकिन मेरे लिए सब बराबर हैं.

सेलेब्रिटी को पूछताछ बुलाने के सवाल पर वानखेड़े ने कहा कि मेरे लिए ये सब कोई सेलेब्रिटी नहीं है. मेरे लिए डॉ. अंबेडकर सेलेब्रिटी हैं.

रिया चक्रवर्ती की जमानत को अदालत में चुनौती क्यों नहीं दी गई? इस पर उन्होंने कहा कि जब मैं एनसीबी में था, तब हमने इसे बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. उन्होंने ये भी बताया कि शायद एनसीबी ने इसे सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी है.

भारती सिंह के मामले पर भी वानखेड़े ने बात की. उन्होंने कहा कि भारती के घर और प्रोडक्शन हाउस से 86 ग्राम गांजा जब्त हुआ था, फिर कोर्ट ने भी उन्हें जमानत दे दी. इस सवाल पर वानखेड़े ने कहा कि मैं अपने करियर में 17 हजार किलो ड्रग्स पकड़ चुका हूं. 

अगर एनडीपीएस एक्ट कहता है कि ड्रग्स गैरकानूनी है तो क्या आप छोड़ देंगे. अगर आपके पास कंजम्प्शन क्वांटिटी मिलती है, तो आपको पहले एक दिन में बेल मिल जाती थी.